Pushpa 2 : ‘…और जब शेर ही दो कदम पीछे हट जाए तो समझो पुष्पा आया है’ से अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री, दूसरा टीजर रिलीज

anukrati_gattani
Updated on:

आखिर पुष्पा कहां है? इस सवाल का जवाब अब फैंस को मिल गया है। जी हां यहां हम बात कर रहे है हाल ही में लॉन्च हुए पुष्पा 2 के टीजर की जो आज मेकर्स ने रिवील कर दिया है। अल्लू अर्जुन के बर्थडे से पहले इस टीजर के रिलीज से फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं। यह टीजर 3 मिनट 14 सेकंड का है जिसमें मेकर्स ने इतने दिनो से चल रहे फैंस के सवालों के जवाब दे दिए हैं। अल्लू अर्जुन के इस अलग लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे है। फैंस के इस सवाल के जवाब को मिलते ही यूट्यूब में डलें इस वीडियो पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस न सिर्फ यूट्यूब बल्कि सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस टीजर को प्यार देते नजर आ रहे हैं।

टीजर में जैसे ही पुष्पा जंगलों के बीच से नजर आता है वैसे ही ही शेर भी दहाड़ मारते हुए दो कदम पीछे हो जाता है। इस टीजर में हर कोई पुष्पा की तलाश में है नजर आ रहा है। वीडियो में यह दिख रहा है कि पुष्पा गायब हो गया है और उसको मानने वाले सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान एक जंगल का भी दिखाया गया है, जिसमे शेर दहाड़कर वही किसी के पैरों को आवाज सुनकर दो कदम पीछे हो जाता है। फिर पुष्पा डायलॉग बोलता है –

अगर जंगल में कोई दो कदम पीछे हटे तो समझना शेर आया है.. और अगर शेर ही दो कदम पीछे हटा लें तो समझना पुष्पा आया है।

पहले वाले ‘पुष्पा द राइज’ के टीजर में पुष्पा गोली से घायल होने के बावजूद फरार बताया है, जिसमें पुलिस फोर्स पुष्पा को ढूंढने में लगी हुई है। फिर सवाल यह उठता था आखिर पुष्पा है कहां? वहीं आज दूसरे टीजर से सभी फैंस को पुष्पा के पते के बारे में अब पता लग गया है।