ऐसी है पुष्कर सिंह धामी की जीवनी, दो बार विधायक और अब होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

Pinal Patidar
Published on:

उत्तराखंड के नए सीएम का हाल ही में एलान हुआ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बनने वाले है। इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। बता दे, युवा पुष्कर धामी, डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई एक उत्तराखंड का नया सीएम हो सकता है।

बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी के जीवन संघर्ष की बात करें तो उन्होंने सैनिक पुत्र होने के नाते राष्ट्रीयता, सेवा भाव एवं देशभक्ति को ही धर्म के रूप में अपनाया। उनका जन्म देव भूमि उत्तराखण्ड प्रदेश के अति सीमान्त जनपद पिथौरागढ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडी हाट में हुआ। उन्होंने आर्थिक आभाव में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और तीन बहनों के पश्चात अकेले लड़के होने के नाते परिवार के प्रति जिम्मेदारियाॅ निभाई।

पुष्कर सिंह धामी साल 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहे। ऐसी के चलते उन्होंने अलग-अलग पदों के साथ-साथ प्रदेश मंत्री के तौर पर लखनऊ में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक की भूमिका निभाई थी।

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वह सीएम भगत सिंह कोश्यारी के सलाहकार रहे। पुष्कर धामी 2002 से 2008 के बीच लगातार दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे और धामी उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी 2012 में खटीमा से विधायक चुने गए और उसके बाद 2017 में फिर से विधायक चुने गए।