VIP मूवमेंट: दुल्हन की तरह सजा ‘पुष्करा’ रिसोर्ट, शाही शादी में दिखेगी सादगी, किसान की बेटी संग CM मोहन यादव के बेटे लेंगे सात फेरे

Shivani Rathore
Published on:

MP News : प्रदेश के मुखिया मोहन यादव इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए है, जिसके पीछे की वजह उनके बेटे की शादी होना बताई जा रही है। जी हां, आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी आज अजमेर के पुष्कर में होने वाली है। इस शादी को लेकर कई सारे पुख्ता इंतजामात किए गए है। इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एमपी पुलिस बल भी भारी संख्या में शादी समारोह वाली जगह पर तैनात किए गए है।

गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को मोहन यादव के बेटे वैभव की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है। वायरल हुई इन रस्मों की तस्वीरों में दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है। बता दे कि सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी को लेकर पुष्कर में वीआईपी (VIP) मूवमेंट बना हुआ है। बड़े-बड़े नेता से लेकर राजनेता तक इस शादी में शिरकत करने पहुंचेंगे।

पुष्करा रिसॉर्ट में होगी शादी

जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी पुष्कर स्थित पुष्करा रिसॉर्ट में होने वाली है। बेटे-बहु दोनों के परिवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। परंतु शादी के लिए मोहन यादव ने अजमेर के पुष्कर को चुना है।

शादी में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता

पुष्कर में VIP मूवमेंट बनने जा रही इस शादी में शिरकत करने लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत कई दिग्गज नेता पुष्कर आएंगे।

डेकोरेशन के लिए पहुंचे 15 ट्रक

शादी में होने वाली सजावट के लिए लगभग 15 ट्रक भरकर सामान मंगवाया गया है, जिसमें टेंट और कैटरिंग, लाइटिंग के साथ-साथ सभी सजावट का सामान पुष्कर पहुंचा हैं। वही सजावट के बाद रिसोर्ट के बाहर बैरिकेडिंग लगा दिए गए है ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान सजावट में नहीं हो।