सिद्धू के बयान से दिग्गज़ नाराज, कांग्रेस पर भड़कते हुए कहा- “आज मुझे मत रोको…”

Akanksha
Published on:

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय पंजाब दौरे पर है. वे वहां कृषि कानूनों के संबंध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. ख़बर है कि कल पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पटियाला में 11 बजे प्रेस काँन्फ्रेंस करने वाले हैं. इससे पहले सोमवार को पंजाब के संगरूर में कांग्रेस ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.

संगरूर के ट्रैक्टर मार्च में कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को न देखकर हर कोई हैरान था. बता दें कि इससे पहले रविवार को जब पंजाब के मोगा में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली थी, तो उस दौरान सिद्धू के भाषण से पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह औअर दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत नाराज नजर आए. इसकी भनक सिद्धू को भी हो गई और वे मौके को भांपते हुए संगरूर के ट्रैक्टर मार्च में नहीं आए.

बता दें कि रविवार को भाषण के दौरान मंच संचालक पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सिद्धू के पास हरीश रावत का एक संदेश लेकर पहुंचें. हालांकि वे अपने हे इतवार में नजर आए और कहने लगे कि, “आज मुझे मत रोको और मुझे बोल लेने दो. आप लोगों ने मुझे पहले भी बोलने नहीं दिया लेकिन अब तो बोल लेने दो.”

सिद्धू के इस बयान के बाद रंधावा ने मौके को भांपते हुए सिद्धू को समझते हुए कहा कि, मैं तो हरीश रावत का सन्देश आपके लिए लेकर आया हूँ. इस पर सिद्धू ने आगे कहा कि, “घोड़े को इशारा ही काफी होता है बाकी किसी और को लातें मारना और आप लोगों ने मुझे पहले भी चुपचाप साइड पर बिठाए रखा है.” बता दें कि सिद्धू और कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बीच का मनमुटाव अब तक दूर नहीं हो सका है. 2019 में दोनों के रिश्तों में दरार पैदा हो गई थी और सिद्धू ने पंजाब सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था.