पंजाब : मुक्तसर में बड़ा हादसा, यात्री बस नहर में गिरी, पांच लोगों की मौत, 20 लापता

Deepak Meena
Published on:

पंजाब के मुक्तसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस नहर में गिर जाने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भेजा गया है।

इतना ही नहीं 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार बस में 60 लोग यात्रा कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि बस अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है।

यह पूरी घटना दोपहर 1:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है जिसमें अब तक 40 लोगों का रिस्क कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, जानकारी के अनुसार बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी।

इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी हरमनबीर सिंह ने बताया कि इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।