पंजाब: कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सख्ती, राजनीतिक रैलियों पर लगा प्रतिबंध

Share on:

चंडीगढ़: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने रैलियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का भी निर्णय लिया है. वहीं दूसरी ओर 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू को भी सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना के करीब 2924 नए केस सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो लाख 57 हजार 57 हो गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही सरकार ने 10 अप्रैल तक पांबेदियां जारी रखने का आदेश दिया था, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है