पंजाब सरकार ने सोनू सूद को बनाया वैक्सीन ब्रांड एम्बेस्डर, एक्टर ने कही ये बात

Rishabh
Published on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। और अब पंजाब में वैक्सीन एम्बेस्डर सोनू सूद को बनाया गया है।

अब एक बार फिर देश में कोरोना कल शुरू हो गया है ऐसे में पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए पंजाब की अमरिंदर सरकार सक्रिय नज़र आ रही है, और राज्य में बढ़ते संक्रमण के साथ वैक्सीन टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है, इतना ही नहीं वैक्सीन के प्रति लोगो जागरूक करने के लिए एक्टर सोनू सूद को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।

सोनू सूद के ब्रांड एम्बेस्डर बनाने जानकारी पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज उनसे मुलाक़ात के बाद दी है। इस बात के लिए आज सोनू CM के निवास स्थल पर आए थे और इस बात को लेकर CM ने कहा कि -”सोनू सूद जैसा कोई दूसरा रोल मॉडल नहीं हो सकता जो लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे, पंजाब में कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर लोगों के बीच काफी शंका और भय देखने को मिल रहा है।”

इतना ही नहीं आगे CM अमरिंदर ने कहा कि “पिछले साल जिस तरह से सोनू सूद ने प्रवासियों की मदद की थी और जिस तरह का विश्वास उनको लेकर जनता में है वो जरूर ही इस क्रम में कारगर साबित होगा कि लोग कोरोना वैक्सीन की महत्ता को समझें और टीकाकरण कराएं, जब ये पंजाब का पुत्तर लोगों को वैक्सीन के फायदे और इसकी गुणवत्ता के बारे में बताएगा तो लोग जरूर मानेंगे, क्योंकि लोग उस पर विश्वास करते हैं।”

वैक्सीन ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर सोनू सूद ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं इस बड़े कैंपेन में किसी भी भूमिका को अदा कर के और अपने होम स्टेट के लोगों की जान बचा कर खुद को धन्य महसूस करूंगा।”