नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं गौरतलब है कि, कंगना पिछले कुछ समय से लगातार किसानों को टारगेट करती आई हैं। वहीं जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे उस दौरान भी कंगना रनौत ने किसानों पर विवादस्पद टिप्पणियां की थीं। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी में अब कंगना रनौत की कार पर किसानो ने हमला बोला। दरअसल, अभिनेत्री पंजाब गई हुई हैं तो उनकी कार पर अटैक किया गया। एक्ट्रेस ने इस दौरान का वीडियो शेयर किया है।
ALSO READ: Omicron in Delhi: राजधानी में New Variant की दस्तक! भर्ती हुए 12 संदिग्ध मरीज
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कंगना पंजाब में हैं और उनकी कार किसानों से घिरी हुई है। हालात को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, “जैसे ही मैं पंजाब में घुसी मेरी कार पर भीड़ ने हमला बोल दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं। इसके अलावा एक और वीडियो कंगना ने शेयर किया है जिसमें वे कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। कंगना इस दौरान कह रही हैं कि- मेरी कार को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई पॉलिटीशियन हूं. ये किस तरह का व्यवहार है।”
दरअसल, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोटे-छोटे क्लिप्स शेयर किए। जिसमें वे अपने मौजूदा हालात के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि, “इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है। मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हों तो मेरा क्या हाल होगा। इतनी सारी पुलिस है उसके बाद भी मुझे नहीं निकलने दिया जा रहा है। मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां स्थिति अनबिलीविबल है, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस देश में ऐसा हो रहा है।”