पंजाब सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, बोले- वैक्सीन आवंटन में पंजाब को दी जाए प्राथमिकता

Share on:

नई दिल्ली। रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब को वैक्सीन देने में प्राथमिकता की मांग की है। सीएम ने कहा कि, राज्य में जनसंख्या की उम्र प्रोफ़ाइल और सह-रुग्णताओं के उच्च स्तर के परिणामस्वरूप मृत्यु दर अधिक होने के कारण पंजाब को वैक्सीन आवंटन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

बता दें कि, हाल ही में प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित किया था। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में आ जाएगी. कोरोना वैक्सीन के लिए भारत पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं।

बैठक में जब पीएम से पूछा गया कि, पहले कोरोना वैक्सीन किसे दी जाएगी? तो उन्होंने कहा कि, जैसे ही वैज्ञानिक हमें आगे बढ़ने के लिए कहेंगे, हम भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया को शुरू कर देंगे। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन श्रमिकों और गंभीर परिस्थितियों से पीड़ित बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

वही वितरण के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, वैक्सीन के वितरण के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। भारत में वैक्सीन वितरण के साथ-साथ क्षमता के लिए विशेषज्ञता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में कोविड वैक्सीन तैयार हो जाएगी।