दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन से पंजाब CM ने की किसानो से लौटने की अपील

Share on:

नई दिल्ली: आज 26 जनवरी को हुयी ट्रेक्टर रैली में किसानो के इस हिंसक प्रदर्शन से सभी लोग हैरान हो गए है, आज किसानो ने इस आंदोलन के पीछे किये गए इस हिंसक व्यवहार की सभी लोगो ने निंदा की है। आज की इस रैली में दिल्ली की सड़को पर तोड़ फोड़ के साथ पुलिस से भिंड़त करते हुए किसान नजर आये है, जिसके बाद सभी समर्थनकर्ता अब इस घटना को काफी गलत मान कर ट्वीट के जरिये अपने विचार व्यक्त कर रहे है। इस किसान आंदोलन में अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा के है जिसके बाद आज हुयी इस घटना को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपना बयान दिया है।

आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर देश में 72वा गणतंत्र दिवस मनाया गया कर दिल्ली की सड़को पर ट्रेक्टर रैली में किसानो के हिंसक प्रदर्शन को देखक्र पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि “हिंसा स्वीकार्य नहीं है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली से जो दृश्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं, साथ ही cm ने किसानों से अपील की कि वह दिल्ली खाली कर दें वापस बॉर्डर पर लौट जाएं।” साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “दिल्ली में चौंकाने वाले दृश्य, कुछ तत्वों द्वारा हिंसा अस्वीकार्य है, यह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा उत्पन्न सद्भावना को नकार देगा, किसान नेताओं ने खुद को अलग कर लिया है ट्रैक्टर रैली को रद्द दिया है, मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली को खाली करने सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.”

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1354031775673012224?s=20

आज हुए इस हिंसक प्रदर्शन पर बोले सिद्धू –
आज दिल्ली में हुए ट्रेक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि “इतिहास गवाह है कि कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ नहीं जीत सकी है” इस बात को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए बोलै है कि “अगर आप इतिहास से सबक नहीं सीखते हैं, तो यह खुद को दोहराता है… इतिहास हमें बताता है कि किसानों के खिलाफ कोई सरकार कभी नहीं जीती है।”

https://twitter.com/sherryontopp/status/1354041785270452224?s=20