पंजाब: अकाली दल और बसपा का हो गया गठबंधन! सीटों का बंटवारा भी तय

Share on:

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच आज चुनावी गठबंधन हो गया है। बताया जा रहा है कि इस दल के नेता सुखबीर बादल ने अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच हो रहे गठबंधन की घोषणा करते हुए बताया है कि पंजाब में हम मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी 20 सीटों पर जबकि शेष सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ेगा। बता दे, अगले साल कई अन्य राज्यों के साथ पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। दरअसल, पिछले साल 3 केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था और एनडीए से भी अलग हो गया था।

ऐसे में इस बिखराव के बाद राज्य में यह नया चुनावी समीकरण है। जानकारी मिली है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। क्योंकि बीएसपी और एसएडी के बीच गठबंधन की घोषणा करने के लिए बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा पहले ही ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। लेकिन अकाली दल नेता सुखबीर बादल और सतीश मिश्रा ने गठबंधन का ऐलान किया है। दरअसल, अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. राज्य को कांग्रेस से मुक्त बनाना है।