पुणे: कोरोना के चलते लॉकडाउन में सरकार ने सभी सिनेमाघरों को लंबे समय तक बंद रखा था जिसके बाद अब खोल दिए जा चुके हैं। हालांकि ये सब गाइडलाइन के तहत खोले गए थे। लेकिन इन सब को खोल देने के बावजूद भी दर्शकों का उत्साह बढ़ता नजर नहीं आ रहा हैं। लोग अभी भी कही जाने से डर रहे हैं। वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि सभी सिनेमा घर खुलने के बाद भी पुणे में थिएटर अभी तक नहीं खोले गए हैं। वहां पर सिंगल स्क्रीन थिएटर अभी भी बंद चल रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में लक्ष्मीनारायण थिएटर के मालिक दिलीप बोरवाके ने बताया कि कोरोना काल में अभी थिएटर खोलने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि लोगों की तरफ से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया जा रहा है, ऐसे में थिएटर खोलना सिर्फ और सिर्फ नुकसान का सौदा दिख रहा है। उन्होंने ने कहा कि लोगों का थिएटर न आना लाजिमी है। सभी को कोरोना का डर सता रहा है। मल्टीप्लेक्स को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ऐसे में आर्थिक दृष्टि से अभी सिनेमा हॉल खोलना ठीक नहीं है।
उनके अनुसार, इस कोरोना काल में बिजनेस एकदम ठंडा पड़ चुका है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थिएटर को खोलना आसान नहीं है। इतना ही नहीं दूसरे थिएटर मालिक भी इस समय ऐसी ही सोच रखते हैं। सभी थिएटर मालिक अभी कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। उन सभी की उम्मीद है कि इस समय में सरकार सभी थिएटर मालिकों के हित का ध्यान रखेगी।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुछ समय पहले ही सिनेमा को खोलने कि इजाजत दी गई थी। ऐसे में थिएटर मालिकों के लिए ये पहले से ही एक नुकसान का सौदा था। क्योंकि उन्हें सिर्फ 50 फीसदी लोगों कि अनुमति दी गई थी। जिसमें उन्हे सैनिटाइजर और दूसरी सावधानियां बरतने की वजह से खर्चा बढ़ रहा था। इन सबको देखते हुए ही इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुणे में अभी सिंगल स्क्रीन थिएटर को बंद रखा गया है।