PUNE। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरे पर है। जहां सबसे पहले वे पुणे के दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर पहुंचे वहां पूजा अर्चना कर सेठ का आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाद वे एक कार्यक्रम में एसपी कॉलेज मैदान पहुंचे जहां उन्हें तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोकमान्य पुरस्कार में पीएम को धनराशि भेट की गई, जिसे लेकर पीएम बोले की ये में गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं। लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,अजित पवार व अन्य नेता मौजूद रहे।
Pune : प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित,मेरे लिए सौभाग्य की बात – पीएम
Shivani Rathore
Updated on: