पुणे: कोरोना ने छीनी 8 दिनों एक ही परिवार के 5 लोगों की जान, दशहत में लोग

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी में देशभर के हालात बिगड़े हुए है। वहीं पुणे में कोरोना वायरस का कहर पिछले कई महीनों में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पुणे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसने सबको हिला कर रख दिया है। दरअसल, यहां काल बनकर आए कोरोना वायरस ने महज 8 दिनों में ही एक पूरा परिवार उजाड़ दिया है।

जानकारी मिली है कि 8 दिन में परिवार के 5 लोग जान गंवा चुके हैं। पीड़ितों में माता-पिता, पति-पत्नी और छोटा भाई शामिल है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े भाई को हुआ था। उसके बाद वह काफी ज्यादा सीरियस हो गए। फिर माता-पिता संक्रमित हो गए। बाद में उसकी पत्नी और छोटे भाई भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए। दरअसल, सभी पांचों परिवार वालों का इलाज पुणे के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था। लेकिन एक-एक कर सभी की सांसे थमने लगी और 8 दिनों में ही पूरा परिवार खत्म हो गया।

इस घटना को लेकर डॉ का कहना है कि उन्होंने अपने हर संभव कोशिश की सभी को सुरक्षित और जिंदा बचाने की, लेकिन कोरोना का कहर इतना ज्यादा था और संक्रमण इतना ज्यादा शरीर में फैल चुका था कि पूरे परिवार में से 5 लोगों की मौत 8 दिन के अंदर हो गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से रोज मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा पर बना हुआ है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्योंकि मरीजों को वेंटिलेटर और बेड काफी ज्यादा मुश्किलों से मिल रहा है।