Pulwama Attack Anniversary: PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, ‘देश आपकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखेगा’

ravigoswami
Published on:

पुलवामा हमले के पांचवी वर्षी पर देश के सभी लोग अपने अंदाज में शहीदों को याद कर रहें है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल ने लिखा,पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वाेच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।

बता दें कि पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।