Bajaj Pulsar NS250 Bike 2023 : भारत में Bajaj की बेस्ट सेलिंग बाइक का क्रेज हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब Bajaj Pulsar जल्द ही अपने सबसे शक्तिशाली लुक के साथ में भारत में तहलका मचाने लांच होगी। बजाज पल्सर का जूनून युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा हैं और अब कंपनी तुरंत बाजार में नई 2023 Bajaj Pulsar NS250 बाइक उतारने वाली हैं।
वहीं आपको बता दे की जल्द से जल्द नए परिवर्तनों के साथ बाजार में गदर मचाने आने वाली है Pulsar 250 बाइक। हम आपको बता दे कि किफायती दामों के साथ और सबसे जबरदस्त फीचर के साथ ये बाइक बजाज पल्सर। ये नई बाइक अब जल्द ही पेश होने के लिए हैं आतुर। चलिए जानते है Bajaj Pulsar NS250 बाइक के फीचर्स और कीमत के विषय में विस्तार से।
Bajaj Pulsar NS250 Bike जल्द रखेंगी कदम
वहीं बजाज कंपनी इसी वर्ष के लास्ट तक यानी फेस्टिव सीजन में नई बजाज पल्सर NS250 पेश कर सकती है। हालांकि ये ऑफिशियल जानकारी नहीं है और इस की पेशकश को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। ये जबरदस्त बाइक जिसकी जगह प्रीमियम सेगमेंट में होने वाली है। साथ ही साथ ऐसे भी कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं कि Bajaj Pulsar NS250 जबरदस्त फीचर्स से लबालब रहेगी। Bajaj Pulsar NS250 बाइक के फीचर्स की सूचना।
Bajaj Pulsar NS250 Amazing Features Details
इसी कड़ी में इस बाइक के यदि फीचर्स की बात करें तो Bajaj Pulsar NS250 बाइक के अगले भाग usd फोर्क्स और पिछले भाग में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिल सकता है।
Bajaj Pulsar NS250 Bike Breaking System Details
यहां कंपनी बजाज के पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात की जाएं तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका आवरण क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की हाइट 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar NS 250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर देखने को मिलेगा। Bajaj Pulsar NS250 के इंजन की जानकारी।
Bajaj Pulsar NS250 Bike Powerfull Engine Details
Bajaj Pulsar NS250 बाइक में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Bajaj Pulsar NS250 के साथ 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। ये इंजन 31 PS पॉवर और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंडस्ट्री ने इस इंजन को 6-गति ट्रांसमिशन समर्थन सितम देखने को मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS250 Bike Price
अब नई Bajaj Pulsar NS250 के साथ शक्तिशाली इंजन मिलने वाला है। इस बाइक की हाईएस्ट गति 150 से 165 किमी/घंटा हो सकती है। गौरतलब है कि लंबे वक्त से 250 सेगमेंट पर बजाज ऑटो का बोलबाला बना हुआ है। ऐसे में कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी पकड़ नई बाइक के साथ और भी ज्यादा स्ट्रांग करने की योजना बना रही है। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रूपए के मध्य हो सकती है।