पुडुचेरी चुनाव: जेपी नड्डा ने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती को दी श्रद्धांजलि, साधा कांग्रेस पर निशाना

Share on:

नई दिल्ली। पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कास ली है। जिसके चलते अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा दौरे पर है। इस दौरे के दौरान रविवार यानि आज उन्होंने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पुदुचेरी में बीजेपी अध्यक्ष प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 35 सालों के कांग्रेस शासन के दौरान 52 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है। वाजपेयी के समय में पुदुचेरी को 70 फीसदी अनुदान दिया गया था। जब वी नारायणस्वामी, जो अब सीएम हैं, केंद्रीय मंत्री बने तो इसे घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया। आपका उत्साह मुझे एक स्पष्ट संकेत देता है कि आप इसे 23 प्लस बनाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा सीटों को लेकर दावा किया।

जे.पी नड्डा ने आगे कहा कि आप देखेंगे कि विकास होगा और पुडुचेरी भ्रष्टाचार मुक्त होगा। पुडुचेरी बदलेगी और कमल खिलेंगे। जब वी नारायणस्वामी भारत सरकार में मंत्री थे, उन्होंने झारखंड के 5 हजार करोड़ रुपये के ऋण को माफ कर दिया था। लेकिन उन्होंने पुडुचेरी के ऋण को माफ नहीं किया और अब वे सीएम हैं। इस तरह का न्याय उन्होंने पुदुचेरी के साथ किया।

https://twitter.com/ANI/status/1355779640216829955?s=20

वही पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए। हम उन्हें वैक्सीन मुहैया कराएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम पुडुचेरी में बदलाव की शुरुआत करेंगे। पुडुचेरी में कमल खिलेगा।