इंदौर 06 मार्च 2024। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह 7 मार्च को प्रात: 10.45 बजे टप्पा चौराहा, हाट बाजार क्षिप्रा, विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 61 करोड़ रूपये लागत की सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र को 7 मार्च को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा 61 करोड़ रूपये लागत की 22.80 किलोमीटर लंबाई सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। जिसमें 17 किलोमीटर 2 लेन डामरीकरण और 5.80 किलोमीटर में 2 लेन कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जायेगा।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि यह मार्ग क्षिप्रा से प्रारंभ होकर इंदौर-उज्जैन राज्यमार्ग को सांवेर से जोड़ता है। मार्ग के उन्नयन से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मार्ग पर स्थित ग्राम क्षिप्रा, बुढीबरलई, पुर्वादाहप्पा, पुर्वादादाई, मच्छुखेड़ी, मकोड़िया, सोलसिंसा, जामोदी, महाराजगंज एवं बिलौदानायता की लगभग एक से डेढ़ लाख जनता को जिला मुख्यालय इंदौर एवं कृषि उपम मण्डी सांवेर एवं इंदौर में आने जाने हेतु सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से भी यह मार्ग प्रदेश के लाखों दर्शनार्थियों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप से उपयोगी होगा।