वार्ड 20 खातीपुरा चौराहे के पास सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में जनकार्य प्रभारी ने दी वस्तुस्थिति की जानकारी

Share on:

जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि वार्ड 20 के अंतर्गत सार्वजनिक श्री राम मंदिर के पास खातीपुरा चौराहे के पास सामुदायिक भवन के निर्माण के संबंध में लगाए असत्य आरोपो के खण्डन करते हुए, तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई। जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा आज दिनांक 14 मार्च 2024 को प्रेसवार्ता कर विधानसभा क्षेत्र 02 मे विधायक निधि मंे निर्मित किए गए निर्माण के संबंध में प्रश्न उठाए, वस्तुतः विधायक निधि से निर्मित किए जाने वाले किसी भी निर्माण की, एक निर्धारित प्रकिया है, जो नेता प्रतिपक्ष के संज्ञान में नही है। विषांकित प्रकरण में संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्य पूर्ण किया गया है।

प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि सामुदायिक संस्कार भवन निर्माण के संबंध में संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय इंदौर संभाग इंदौर के द्वारा विधायक निधि से वार्ड कमांक 20 के अंतर्गत श्रीराम मंदिर के पास खातीपुरा चौराहे के पास सामुदायिक (संस्कार) भवन निर्माण के लिए अनुशंसा की गई।ऽ नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा संयुक्त संचालक के विधायक निधि से सामुदायिक भवन हेतु सार्वजनिक स्थल निरीक्षण एवं साईट डिजाईन/ड्राईंग मय तकनिकी स्वीकृति के कार्यवाही का पत्र, प्रकिया के अंतर्गत कार्यवाही की गई। सामुदायिक संस्कार भवन हेतु प्रकियागत सक्षम स्वीकृति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति के क्रम में निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।

प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि निविदा पूर्ण प्रकिया के अंतर्गत एस.ओ.आर. पर जारी कर, ई-टेण्डरिंग के माध्यम से निविदा बुलाई गई थी तथा न्यूनतम निविदा दरदाता फर्म मे.एस. के. कंस्ट्रक्शन भिण्ड को एल.ओ.ए. (लेटर ऑफ एक्सपेक्टेशन) जारी करते हुए शर्तों के अधीन निर्माण हेतु कार्य अनुबंध संपादित किया गया।फर्म द्वारा किए गए कार्य को विधिवत मेजरमेंट बुक (एम.बी.) में दर्ज किया गया। कार्य पूर्ण होने के उपरांत कंस्ट्रक्शन फर्म को भूगतान संबंधी कार्यवाही की गई। इस संबंध में खातिपुरा सामाजिक शैक्षणिक समिति द्वारा विधायक महोदय को दिनांक 14.03. 2023 को धन्यवाद पत्र दिया है, जिसमें समाज के लिए संस्कार भवन के कार्य लिए आभार व्यक्त किया ।

प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि विधायक निधि से किए जाने वाले कार्यों की तकनिकी स्वीकृति कलेक्टर कार्यालय को भेजी जाती है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के दौरान तथा पश्चात एजेंसी के कार्यों को विधिवत नगर निगम द्वारा निरीक्षण किया जाता है।निर्माण कार्य पूर्ण होने पश्चात संबंधित यंत्री द्वारा मौका निरीक्षण कर नियमानुसार प्रक्रिया का पालन कर भुगतान किये जाने के पूर्व की कार्यवाही पूर्ण की जाती है। कार्य के दौरान तथा कार्य पूर्ण होने पर फोटोग्राफ्स नस्ती में संलग्न किए जाते हैं। कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया गया है। श्री एस.जी.एस. इंस्टीट्यूट द्वारा भवन के परिसर में लगाए गए पेवर ब्लॉक की टेस्टिंग रिपोर्ट दी गई। प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि इस प्रकार संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण प्रकिया एवं पारदर्शीता से किया गया। कोई भी व्यक्ति निर्माण के पूर्व एवं पश्चात की गई समस्त कार्यवाहियों की प्रकिया का निरीक्षण कर सकता है। यह कार्य पूर्णतः पारदर्शिता से विधिवत प्रकिया अपनाकर किया है। मौके पर निर्माण विद्यमान है।

जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री चिंटू चौकसे द्वारा दिनांक 14.03.2024 को प्रेस वार्ता कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में विधायक निधि से निर्मित किए गए निर्माण के संबंध में भ्रामक एवं असत्य जानकारी दी गई है। उक्त आरोपों का प्रभारी जनकार्य विभाग श्री राजेन्द्र राठौर द्वारा उपरोक्तानुसार खण्डन किया जाता है।