बढ़ती महंगाई से जनता परेशान, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

diksha
Published on:
petrol-diesel

दिल्ली। देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा देखा जा रहा है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब ढीली कर दी है. राजधानी दिल्ली में एक बार पर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है, यह दाम बुधवार से लागू कर दिए जाएंगे. भाव बढ़ाए जाने के बाद राजधानी में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

लगातार बढ़ रही कीमत से जहां आम नागरिक परेशान है. वहीं इसी बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में पेट्रोल की कीमतें बीते दो हफ्तों में 5% ही बढ़ाई गई है, लेकिन यह कीमत है सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक पेट्रोल की कीमत अमेरिका में 51%, जर्मनी में 55%, कनाडा में 52%, फ्रांस में 50%, स्पेन में 58% और ब्रिटेन में 55% बढ़ाई गई है. यह जानकारी उन्होंने लोकसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी.

Must Read- ट्रांसपेरेंट शर्ट पहन सामंथा प्रभु ने मचाया तहलका, वायरल हुई तस्वीर

बता दें कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ है जो अभी तक जारी है इस दौरान सिर्फ 2 दिन छोड़कर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल देखा गया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9 रूपए 60 पैसे महंगा हुआ है.