सोटो सेंटर को लेकर सांसद समेत जनप्रतिनिधियों की सीएम शिवराज से अपील

Ayushi
Updated on:

इंदौर: स्टेट ऑर्गन टिशू एंड ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) इंदौर से भोपाल शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन सांसद शंकर लालवानी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने के बाद अब ये सेंटर इंदौर में ही बना रहेगा। इस विषय में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सोटो सेन्टर इंदौर में ही बनाए रखने की मांग की थी।

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ‘मा.मुख्यमंत्री जी से हमने इंदौर में अंगदान के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कामों का ज़िक्र किया था और सोटो सेंटर इंदौर में ही बनाए रखने का निवेदन किया था जिसे मा.मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार कर लिया है। इंदौर ने देहदान और अंगदान में बहुत अच्छा काम किया है और पिछले दिनों हुई बैठक में सांसद लालवानी ने इस क्षेत्र में इंदौर को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया था। सोटो सेंटर इंदौर से शिफ्ट होने के बाद ही सांसद लालवानी इस विषय मे लगातार सक्रिय थे और उन्होंने सोटो इंदौर में ही रखने का भरोसा दिलाया था।