आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, नर्मदा जलप्रदाय विभाग, कालोनी सेल विभाग, भवन अनुज्ञा विभाग, स्थापना विभाग, रिमूव्हल कार्यवाही व अन्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये और नागरिको की समस्या सुनकर, उनका नियमानुसार निराकरण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।
इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में आज जनसुनवाई की गई। उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आज जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग महिला आवेदक श्रीमती समता रायकवार द्वारा निगम की दिव्यांगजन विशेष रोजगार के लिये आवेदन के संबंध में आयुक्त महोदय से अनुरोध करने पर मान. आयुक्त श्री वर्मा द्वारा तत्काल श्रीमती समता रायकवार को दिव्यांगजन विशेष रोजगार का आवेदन फार्म उपलब्ध कराने व उनकी बेटी की शिक्षा के लिये संबंधित को तत्काल निर्देशित किया गया। विदित हो कि आवेदक श्रीमती समता रायकवार व उनके पति दोनो ही दिव्यांग विशेष है।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा 35 से अधिक आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये।आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।