लखनऊ : मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी नवरात्रि 2020 को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जहां महत्वपूर्ण बात यह रही कि मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की तरह ही यूपी में भी दुर्गा उत्सव फीका ही रहेगा. नवरात्रि के आयोजन पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है. इसके तहत लोग घरों में माता की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं, सार्वजानिक स्थानों पर आयोजन नहीं किया जा सकेगा.
रामलीला आयोजन को मंजूरी…
हालांकि दूसरी ओर योगी सरकार ने प्रदेश में रामलीला आयोजन को मंजूरी प्रदान की है. बता दें कि नवरात्रि के समापन का अगला दिन दशहरा होता है और इस दौरान प्रदेश भर में रामलीला का आयोजन होता है. हालांकि रामलीला को देखने के लिए 100 से अधिक दर्शक नहीं जा सकेंगे. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने संबंधित आवश्यक नियमों का भी पालन करना होगा.
यूपी में कोरोना…
रविवार तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 3 लाख 87085 केस हो गए हैं. वहीं इनमे से 3 लाख 25 हजार 888 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में 27 हजार 826 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस यूपी में 55 हजार 603 हैं. जबकि यूपी की कोरोना से रिकवरी दर 84.19 फीसदी है.