पं. गोविन्द बल्लभ पंत जिला चिकित्सालय इंदौर की बिल्डिंग 8 महीने में करें तैयार : उप मुख्यमंत्री

Share on:

Indore News : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जिला चिकित्सालय इंदौर की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने इस भवन की जी प्लस वन बिल्डिंग का करीब डेढ से दो माह में तथा शेष पूरे भवन का आगामी सात से आठ माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक शिफ्ट बढाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय पार्षद भरत रघुवंशी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित की जाए।

इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निर्माण कार्य एवं आवश्यक उपकरणों के स्टॉलेशन की कार्रवाई समय सीमा में सुनिश्चित कराते हुए भवन निर्माण की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराए जाना प्रदेश सरकार की विशेष प्राथमिकता है। समय सीमा में उक्त भवन को तैयार किया जाकर आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के नक्शे और डिजाइन तथा उसके अनुसार निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी डॉ. पंकज जैन, मध्यप्रदेश हाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी तरुण कुमार पिथोडे, सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या सहित जिला चिकित्सालय इंदौर के निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।