होटल व्यवसाय को नई दिशा देने वाले PRS ओबेरॉय का 94 साल की उम्र में निधन

Shivani Rathore
Updated on:

PRS Oberoi : ‘द ओबेरॉय ग्रुप’ के संस्थापक स्व. राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे पीआरएस(PRS) ओबेरॉय का 94 साल की उम्र मे मंगलवार यानि आज सुबह निधन हो गया। उनके निधान की जानकारी देते हुए कंपनी की ओर से कहा गया कि हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ओबेरॉय समूह के चेयरमैन PRS ओबेरॉय का आज सुबह निधन हो गया। आतिथ्य उद्योग में एक महान हस्ती ओबेरॉय की विरासत किसी सीमा तक सीमित नहीं है। इसने वैश्विक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीआरएस ओबेरॉय काफी लंबे समय तक EIH लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष रहे और उसके विकास की राह पर आगे बढ़ने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही बताया जाता है कि भारत में होटल व्यवसाय को नई दिशा देने में भी ओबेरॉय की अहम भूमिका रही थी। उसी के बाद से लोग उन्हें होटल व्यवसाय का चेहरा बदलने के लिए जानने लगे थे। पीआरएस ने 2022 में ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन पद को छोड़ दिया था।

शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों के मुताबिक ओबेरॉय का अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम चार बजे कापसहेड़ा में भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट (ओबेरॉय फार्म) में किया जाएगा।

ओबेरॉय को मिल चुके है कई बड़े पुरस्कार
भारत में ‘बिकी’ के नाम से मशहूर पीआरएस ओबेरॉय का जन्म 1929 में दिल्ली में हुआ था। उन्हें पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित करने के साथ साथ कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लक्जरी ट्रैवल मार्केट (ILTM) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था। ओबेरॉय को होटल्स (मैगजीन) यूएसए द्वारा ‘कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया था।