भोपाल में गद्दारों की कमी नहीं, ये लोग चीन में क्यों नहीं उचक पाते हैं : साध्वी प्रज्ञा

Akanksha
Published on:

भोपाल : फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की इस्लाम और मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का दुनियाभर में मुस्लिम विरोध कर रहे हैं. वहीं अब इस विरोध की चिंगारी भारत में भी भड़कने लगी है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज फ्रांसीसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने विरोध प्रकट किया. इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ती हुई नज़र आई है. अब भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साधी प्रज्ञा ठाकुर ने इस भीड़ को आड़े हाथों लिया है.

भोपाल में व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर प्रदर्शन करने वाले मुस्लिमों को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि, “भोपाल में ऐसे गद्दारों की कमी नहीं है, ये लोग देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. देश में ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ नियम बनाए जाने चाहिए और ऐसे लोगों पर लगाम लगनी चाहिए.”

साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रूकी. उन्होंने आगे कहा कि, आतंक फैलाने वाले विधर्मी है. न केवल फ़्रांस बल्कि पूरी दुनिया में इस तरह के लोगों के ख़िलाफ़ कानून बनाया जाना चाहिए. साध्वी ने आगे कहा कि, “चीन में ये लोग क्यों उचक नहीं पाते हैं? चीन जो नियम बनाता है उस पर इन लोगों को चलना पड़ता है. भारत को भी ऐसे नियम बनाने चाहिए.”

बता दें कि गुरुवार को बड़ी तादाद में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे थे. फ़िलहाल कांग्रेस विधायक आरिफ सहित करीब 2 हजार लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है.

क्या है फ़्रांस का मामला ?

बीते दिनों फ़्रांस में एक स्कूल में एक टीचर ने एक बच्चे को मोहम्मद का विवादित कार्टून दिखाया था, इस पर उस बच्चे ने शिक्षक की हत्या कर दी थी. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल द्वारा इस घटना को आतंकी घटना करार दिया था. साथ ही उन्होंने अपनी टिप्पणी में आगे मोहम्मद के विवादित कार्टून को जारी किए जाने के लिए भी कहा. इसके बाद से लगातार उनका विरोध जारी है.