दिल्ली में CM केजरीवाल के आवास के बाहर हिंदू शरणार्थियों का विरोध प्रदर्शन, कल बोले थे- शरणार्थी भारत आएंगे तो चोरियां-लूट बढ़ेगी

Meghraj
Published on:

आज गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। शरणार्थियों में सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर आक्रोश देखा जा सकता है। बता दें कि एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आएंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाएगी। चोरी और लूट जैसे अपराध बढ़ जाएंगे।

‘CAA देश के लिए खतरनाक’

मगर आज गुरुवार को शरणार्थियों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि CAA देश के लिए खतरनाक है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार दरवाजे खोलेगी तो उन्हें यहां नौकरियां और घर दिए जाएंगे। भारत में वैसे ही काफी रोजगार की कमी है। देश के लोगों की नौकरियां दूसरे देश से आए लोगों को दी जाएंगी। ये मुझे मंजूर नहीं।

‘केजरीवाल को अभी जानकारी नहीं’

सीएम ने लोगों से सवाल किया कि क्या आपके सामने पाकिस्तानियों की झुग्गी होगी तो आप सुरक्षित महसूस करोगे? सीएम केजरीवाल के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अभी जानकारी नहीं है। इस कानून के मुताबिक नागरिकता 2014 तक भारत में आ चुके शरणार्थियों को दी जाएगी।