इंदौर में निर्माता का पुतला फूंक किया ‘तांडव’ का विरोध

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : देशभर में इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में आज इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबक आज भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की। फिर वेब सीरीज फिल्म के पोस्टर में आग लगाकर अपना विरोध जाहिर किया।

इतना ही नहीं भाजपा के अनुसूचित मोर्चा ने कड़ा विरोध करते हुए निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही है। उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज ‘तांडव” में हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक दिखाए जाने को लेकर देशभर में कड़ा विरोध जाहिर किया जा रहा है।

आज दिल्ली में हुई बैठक 
वहीँ दूसरी और तांडव वेब सीरीज को लेकर हो रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में आज बैठक हुई। सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले फिल्म या कंटेट को लेकर सेल्फ रगुलेशन कोड बनाएं। अगर OTT प्लेटफार्म अपने लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाते हैं तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार कर सकती है।