मशहूर कथावाचक मंडी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दोनों वायरल हुए वीडियो को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने सामाजिक टिप्पणी की जिसके बाद अब एमपी में उनका विरोध हो रहा है लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि, 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर में लगे दिव्या दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बसोर जाती को लेकर दिव्या दरबार में टिप्पणी की थी। इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध हो रहा है। दरअसल, सीकर में लगे दिव्या दरबार के दौरान अनेक व्यक्ति अपनी प्रेम कहानी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आता हुआ नजर आया था।
इस दौरान दोनों के बीच में काफी लंबे समय तक बहस भी हुई इस दौरान ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि में कहा बसोर हूं। बागेश्वर सरकार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उनका जमकर विरोध हो रहा है और जाति विशेष के लोग में आक्रोश देखने को मिल रहा है और उन्होंने FIR की मांग की है।
इस मामले को लेकर छतरपुर में अजाक थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं भोपाल में होने वाली कथा का बहिष्कार करने को लेकर भी समाज के लोगों ने बात कही है। वर्ग विशेष द्वारा अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही उनका विरोध भी देखने को मिल रहा है।