महंगाई के खिलाफ सरकार के पाप का घड़ा फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन

Ayushi
Published on:

देशभर में बढ़ती महंगाई (Dearness) के खिलाफ इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress), राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार को लगभग हर बिंदु पर घेरना नहीं भूल रही है। इसी क्रम में रीवा लोकसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज ने रीवा जिले में विरोध का नेतृत्व किया है।

मप्र कांग्रेस के बैनर तले, सिरमौर विधानसभा के जवा ब्लॉक में महंगाई, पेयजल संकट एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार के पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक कू अकाउंट पर शेयर की गई है।

https://www.kooapp.com/koo/MPCONGRESS/2dc66970-f3f6-48f5-a588-b5582118787b

रीवा जिले के बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ युवा चेहरा हैं, और क्षेत्रीय युवाओं में उनकी खासी लोकप्रियता देखी जाती है। राजनीति में आने के पूर्व सिद्धार्थ एक प्राइवेट कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। एक समय पर सिद्धार्थ के दादा श्रीनिवास तिवारी, कांग्रेस पार्टी के लिए विंध्य क्षेत्र का प्रमुख चेहरा रहे हैं।

साथ ही पिता सुंदरलाल तिवारी भी सांसद एवं विधायक रह चुके हैं। 2019 में सुंदरलाल तिवारी के आकस्मिक निधन के पूर्व सिद्धार्थ ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा। बता दें कि रीवा जिले में तिवारी परिवार का बड़ा जनाधार है, जिसके दम पर कांग्रेस प्रत्येक चुनावों में जिले के मतदाताओं को साधने की कोशिश करती है।