इंदौर। जिले के आगरा के किसान योगेश चौधरी हो या अहिरखेड़ी के राजा पटेल हो या फिर कपड़े सिलाई कर जीवन यापन करने वाले राजेंद्र नगर के रोशन सोलंकी इनके समान लाखों उपभोक्ता बिजली वितरण व्यवस्था से प्रसन्न है। बिजली के बगैर जीवन यापन मुश्किल है।
इंदौर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में निवासरत लगभग सवा दो करोड़ लोगों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध है। शासन के निर्देशों के अनुरूप सिंचाई कार्य के लिए प्रतिदिन 10 घंटे और अन्य उपभोक्ता वर्ग जैसे घरेलू, गैर घरेलू, उद्योगिक आदि के लिए चौबीसों घंटे बिजली प्रदाय व्यवस्था है। इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र में रबी की सीजन में अधिकतम बिजली वितरण दस करोड़ बीस लाख यूनिट दैनिक रहा है, जबकि एक दिन की अधिकतम बिजली मांग 6250 मैगावाट के उपर दर्ज की गई है। इसी से बिजली की उच्चतम मांग और सफलतापूर्वक आपूर्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में सभी 15 जिलों में बिजली आपूर्ति के सघन पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी पदस्थ है, जबकि कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी कार्य देख रहे है।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, समय पर शिकायत निवारण, बिल संबंधी संतुष्टि, तकनीक के उपभोक्ता हित में अधिकतम प्रयोग आदि के लिए हम प्रतिबद्ध है। तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में लगभग 23 हजार कर्मचारी, अधिकारी बिजली वितरण, उपभोक्ता सेवाओं के लिए कार्य करते है। बिजली कंपनी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की दूरवर्ती सीमा के गांवों, पहाड़ों पर बसे लोगों के लिए भी आसानी से बिजली पहुंचाकर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उपभोक्ताओं का कहना है
-देपालपुर क्षेत्र के आगरा में खेती करने वाले योगेश चौधरी ने बताया कि रबी की फसलें बिजली से ही संभव है। हमें सिंचाई के लिए अच्छी बिजली मिली। आलू, गेंहू, लहसून, चना लाखों रूपए का उत्पादित हुआ।
– जिले के ग्राम अहिरखेड़ी में रहने वाले किसान राजा पटेल बताते हैं कि गेंहू की फसल पर्याप्त मात्रा में हुई है। अन्य फसलें भी नवंबर से लेकर मई तक सिंचाई के लिए बिजली ठीक मिलने से अच्छी हुई।
– विदुर नगर इंदौर में जनरल स्टोर के माध्यम से आजीविका चलाने वाले सोनू चौबे ने बताया कि दुकान के लिए बिजली जरूरी है। दुकान पर कांच, प्लास्टिक का सामान बेचती हूं।
– इंदौर के राजेंद्र नगर के रहने वाले नीरज कैथवास ने बताया कि घरेलू बिजली चौबीस घंटे मिल रही है। कही कोई शिकायत नहीं आती है। घर के सभी सदस्य बिजली इंतजाम से प्रसन्न है।
– इंदौर के प्रगति नगर क्षेत्र में सिलाई कार्य करने वाले रोशन सोलंकी का कहना हैं कि मैं बिजली वाली मशीन से सिलता हूं। मुझे सिलाई कार्य के लिए बिजली सतत मिलती है, कार्य प्रभावित नहीं होता।