Indore News : प्लाटों की कीमतों में चार गुना बढ़ोतरी, जमकर हो रही है खरीदी-बिक्री

Ayushi
Updated on:
property registry

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक महेंद्र हार्डिया के प्रयासों से जिला प्रशासन ने पुष्प विहार, महालक्ष्मी नगर, न्याय नगर और अन्य कालोनियों में भूखंड मालिकों को न्याय दिलाने के लिए भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम प्रारंभ की है। पहले इन कालोनियों के भूखंडों के खरीददार नहीं मिलते थे लेकिन इन दिनों पुष्प विहार महालक्ष्मी नगर और न्याय नगर में जमकर भूखंडों की खरीदी और बिक्री प्रारंभ हो गई है।

जिला प्रशासन द्वारा भूखंडों पर वास्तविक भूखंड धारियों को दिलाए जा रहे कब्जे के बाद अधिकांश भूखंड धारी अब अपने भूखंड को बेचकर निकल जाना चाहते हैं। इन दिनों इन तीनों कालोनियों में जमकर प्लाटों की खरीदी बिक्री हो रही है। बड़ी संख्या में इस काम में प्रॉपर्टी ब्रोकर भी सक्रिय हो गए हैं ।

हालांकि प्रशासन की मंशा यह है कि भूखंड धारियों को उनके भूखंड मिले और वे अपने मकान बना सकें लेकिन इन कालोनियों के अधिकांश भूखंड धारियों के पास पहले से ही मकान हैं। क्योंकि पुष्प विहार में इन दिनों अंदर की ओर भूखंडों के भाव 4000 से 4500 तक और मुख्य मार्ग पर भूखंडों के भाव ₹15 हजार वर्ग फीट तक चल रहा है।

इसे देखते हुए अधिकांश भूखंड मालिक प्लाटों को बेच कर बेचना ही उचित समझ रहे हैं वही महालक्ष्मी नगर में प्लाट का भाव अंदर की ओर 2 हजार से ढाई हजार के बीच और मुख्य मार्ग पर भाव लगभग 10,हजार रुपए वर्ग फीट तक चल रहा है जबकि न्याय नगर में कब्जों के कारण भाव में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। यहां अभी भी भाव ₹1200 से लेकर ₹4000 प्रति वर्ग फीट तक ही बना हुआ है।