इंदौर – दिनांक 10 अक्टूबर 2021- आज दिनांक 10-10-2021 को गोमा की फेल निवासी फरियादी ने थाना तुकोगंज मे रिपोर्ट किया था कि उसकी 17 वर्ष 04 माह की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुंसलाकर अपने साथ ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे गुमशुदगी दर्ज की जाकर अपराध क्रमांक 515/2021 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
ALSO READ: संत रविदास अहिरवार समाज महासंघ इंदौर की बैठक हुई संपन्न
इन्दौर शहर में गुम बालक /बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर झोन, इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा भाभी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 इन्दौर (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा इस दिशा में कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी तुकोगंज को निर्देशित किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग लड़की की दस्तयाबी हेतु निरीक्षक कमलेश द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर गुमशुदा की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ की गयी । गुमशुदा की इन्दौर के संभावित स्थानो पर जाकर तलाश की गयी । इसी दौरान गुमशुदा के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर उक्त टीम के द्धारा इन्दौर शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र से उक्त गुमशुदा नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा, व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा, उनि कविता अलावा, कार्यवाहक महिला प्रआर 783 मालती कोदिया की अहम भूमिका रही है ।