वरिष्ठ IPS अधिकारियों का प्रमोशन, IG देखमुख बने ADG इंदौर, DIG हरिनारायण चारी मिश्र को बनाया गया IG इंदौर

Akanksha
Published on:

भोपाल: नए साल से ठीक एक दिन पहले भोपाल के वल्लभ भवन ने 9 पुलिस अधिकारियों के पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। इस सूचि में इंदौर आईजी और डीआईजी दोनों का नाम शामिल है। साथ ही डीजी रैंक में और चार आईजी, एडीजी रैंक में पदोन्नत किए गए हैं। इसी प्रकार से 5डीआईजी, आईजी और चार एसपी, डीआईजी रैंक में प्रमोट किया गया है। वही लगातार चर्चा चल रही थी कि, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को लेकर यह तो तय था कि वे पदोन्नत होने वाले हैं, लेकिन वे इंदौर में रहेंगे या फिर तबादला होगा। वही, आदेश के अनुसार आईजी योगेश देशमुख अब इंदौर एडीजी होंगे। वहीं, डीआईजी मिश्र को आईजी इंदौर बनाया गया है।

हम यहां राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रति दे रहे हैं: