इंदौर : बिजली वितरण कंपनी ने प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर बड़े बकायादारों से बिल की रकम वसूलने के प्रभावी प्रयास किए है। अब बकायादारों की कुर्क होने के बाद बाले-बाले बेची नहीं जा सकेगी। इसके लिए रजिस्ट्रार से संपर्क कर संपत्ति की रजिस्ट्री पर रोक के लिए सहमति ली गई है, इसके आदेश भी हो रहे हैं। मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बायपास, सुपरकारीडोर एवं अन्य इलाकों में टाउनशिप, कालोनी डेवलप करने वाले, कोल्ड स्टोरेज संचालक आदि बकायादारों से राशि वसूलने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
बिजली कंपनी ने सेटेलाइट वेली खंडवा रोड के कनेक्शन के बकाया 55 लाख रूपए वसूलने के लिए कालोनाइजर की सुपर कारिडोर स्थित दूसरी संपत्ति आकलैंड कोरोडो कुर्क कर रखी है। आकलैंड कोरोडो की संपत्ति के किसी भी भाग की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए तहसीलदार वसूली श्री एमके दीक्षित ने मुख्य रजिस्ट्रार से संपर्क किया। मुख्य रजिस्ट्रार ने कुर्क संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए संबंधित रजिस्ट्रार को निर्देशित करने के जल्द आदेश जारी करने की बात कही है।
बिजली कंपनी ने किया 190 फीडरों का मेंटेनेंस
बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार एवं ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मालवा व निमाड़ के सभी 15 वृत्तों में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को 11 केवी लाइनों के 190 फीडरों पर मेंटेनेंस का कार्य किया गया, इस कार्य में लगभग 1100 कर्मचारी, अधिकारी लगे। इंदौर शहर में 19 फीडरों पर कार्य किया गया, इंदौर ग्रामीण में भी 19 फीडरों पर मेंटेनेंस का काम हुआ। इसी तरह धार में 23 फीडरों पर उज्जैन में 21, रतलाम में 27 फीडरों पर मेंटेनेंस का कार्य हुआ। देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ में भी 5 से 10 फीडरों का मेंटेनेंस किया गया। बिजली कंपनी द्वारा एक सप्ताह से मेंटेनेंस के विशेष अभियान में अब तक 1000 फीडरों का मेंटेनेंस पूर्ण किया गया है। इससे आपूर्ति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है, उपभोक्ता की संतुष्टि में भी वृद्धि की स्थिति है।