- हमारा लक्ष्य :- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात
- लाडली बहना योजना” कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान
इंदौर। सोमवार को “लाडली बहना योजना” कार्यक्रम गाँधीनगर सुपर कॉरिडोर चौराहे पर प्रस्तावित है, कार्यक्रम में इन्दौर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से लगभग तीन हजार बसो एवं अन्य छोटे चार पहियाँ वाहनों के आने की संभावना है जिसके दौरान निम्नलिखित सामान्य यातायात डायवर्सन व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेंगी।
चार पहिया वाहन एवं व्यवसायिक वाहनो हेतु डायवर्सन व्यवस्था-
1. लवकुश चौराहे से बांगडदा, सुपर कॉरिडोर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन बांगडदा चौराहे से बाँए मुडकर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी होकर टाटा स्टील चौराहे से दाहिने मुडकर 60 फीट पंचशील नगर तथा वायरलेस टी होते हुए एयरपोर्ट तक आ सकेंगें।
2. एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर, अहमदाबाद की ओर जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन एवं व्यवसायिक वाहन लवकुश चौराहे से बाणगंगा ब्रिज, मरीमाता चौराहा, महेश गार्ड, किला टर्निंग, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस टी, बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैण्ड चंदननगर होते हुए जिला धार की ओर जा सकेंगें
3. महाराष्ट्र की ओर जाने वाले समस्त वाहन चंदननगर, फुटी कोठी, रेती मंडी होते हुए सीधे एबी रोड से महाराष्ट्र की ओर जा सकेंगें।
भारी वाहनों हेतु डायवर्सन व्यवस्था-
1. उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन साँवर, बरलई से क्षिप्रा होते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आ जा सकेंगे।
2. देवास नाका से लवकुश चौराहा जाने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगें।
3. शहर से उज्जैन, रतलाम, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त वाहन देवास नाका, लसूडिया, मांगलिया टोल नाका, क्षिप्रा होते। हुए आ जा सकेंगे।
4. शहर से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवासनाका चौराहा, बाम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा से स्टार चौराहा से बायपास जा सकेगे अन्यथा रेडिसन चौराहा से रिंग रोड होते हुए तीन इमली, आईटी पार्क हो कर शहर के बाहर जा सकेंगे।
5. अति आवश्यक सेवाओं में लगे समस्त भारी वाहन तथा शासकीय अनुमति प्राप्त समस्त भारी वाहनों का आवागमन लवकुश चौराहे से एयरपोर्ट की ओर, टाटा स्टील चौराहा से एयरपोर्ट की ओर, गाँधी नगर थाने से एयरपोर्ट की ओर, दिलीप नगर तिराहे से एयरपोर्ट की ओर प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनो का आवागमन परिवर्तित मार्ग से जारी रहेगा।
6. आकस्मिक सेवा में लगे वाहनों (एम्बुलेंश, फायर ब्रिगेड ) का आवागमन सभी मार्गो पर हो सकेगा। आम जनता से अपील है कि उक्त मार्गो का प्रयोग करने से बचे। यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित रहें, दुर्घटनाओं से बचें।