संस्था नाद ब्रह्म की संगीत संध्या में प्रोफ़ेशनल्स ने बांधा सुरों का कारवां

Share on:

सुरीली अंजुमन इंदौर‌ शहर के संगीत प्रेमियों के लिए दिनांक 20अप्रैल‌ शनिवार नादब्रह्म संस्था की सप्तरंगी स्वरलहरियां भाग 7, सुरीली धडकनों‌ की स्वरांजलि*”चांद मेरा दिल,चॉंदनी हो तुम” यूका आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका ममता मेहता ने बताया कि इस बार भारतीय लोक और पॉप गीतों का संयोजन किया गया था । कार्यक्रम में सुरसाधकों में इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स डॉ अमिताभ गोयल, डॉ प्रशांत नेवालकर, डॉ पूनम नेवालकर, डॉ संजय भटनागर, डॉ संजय जैन, डॉ मिताली श्रीमाल‌, सीए पंकज सेठी ,मंयक खण्डेलवाल ,और शिवांगी पाठक ने अपने‌ सुरों के जलवे‌ बिखेरे। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति सीए शैलेंद्र पोरवल ने दी। महफ़िल का आगिज़‌ ये‌ देश है‌ वीर जवानों का देशभक्ति के गीत से हुआ ।फिर स्वर साधकों ने ऐसा सुरीला समां बांधा कि श्रोता ऐसे संसार में विचरण करने लगे जहां सिर्फ और सिर्फ संगीत की गूंज थी।सभी स्वर साधक इंदौर शहर के अग्रणी डॉक्टर ,प्रतिष्ठित ‌सीए.,बिजनेस आयकान, है।हिंदोस्तां की माटी की महक, लोकगीतों पॉप धमाके से जाल सभागृह गूंज उठा। श्रोताओं से खचाखच भरे हाल में प्रारम्भ से अंत तक संगीत के माहौल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।डा अमिताभ गोयल ने प्यार ज़िन्दगी है कि शानदार ड्रम की प्रस्तुति दी ,डा प्रशांत डॉ पूनम दम्पति ने गीत को पूरी मुस्तैदी से निभाया।, सीए.पंकज सेठीऔर शिवांगी ने सलामै इश्क में दर्शकों की बहुत दाद बटोरी, डॉ मिताली श्रीमाल‌ ने निगाहें मिलाने को जी चाहता है ,संजय भटनागर ने लाखों है निगाह में,मंयक खण्डेलवाल शिवांगी पाठक ने लेकर हम दीवाना दिल, आशुतोश कडेल ने याद आ रहा है‌तेरा प्यार , डॉ संजय जैन ने रंग बरसे भीगे चुनरवा ली की प्रस्तुति दी ।हर गीत पर श्रोता संगीत का आंनद‌लेते रहे आंनद लेते रहे और करतल‌ ध्वनि से गायकों की हौंसला अफजाई करते रहे।दीपेश जैन की टीम ने शानदार संगीत संयोजन से चार चॉंद लगा दिये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय श्री वरूण कपूर(अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक)और श्री धीरज मोरे (डिप्टी डायरेक्टर,डीजीजीआई)ने दीप प्रज्वलित करके महफ़िल को गौरवान्वित किया।इंदौर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, चार्टेड एकाउंटेड और गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।