कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बोले प्रो.विजयराघवन, ‘यदि कड़े नियम अपनाए तो नहीं आ सकती!’

Share on:

देश में अचानक आई कोरोना की इस नई लहर ने देखते ही देखते आज विकराल रूप ले लिया है, ऐसे में एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा कर रख दिए है, हालही में पीएम मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन के अनुसार ‘जिस तरह से अभी वायरस का प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी।’ उन्होंने कहा था कि देश में तीसरी लहर आनी तय है।

कड़े नियम अपनाने से रुक सकती है तीसरी लहर-
जैसे ही देश में कोरोना की तीसरी लहर की बात सामने आई सभी लोग इस बारे में चिंतित हो गए है आखिर ये कब आएगी और इसका क्या प्रभाव होगा, लेकिन अभी भी यह तय नहीं है यह लहर कब तक भारत में आएगी, भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार विजयराघवन का कहना है कि – “अगर कड़े नियम अपनाएं जाएं तो हो सकता है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर देश में न आए, अगर जरूरी कदम उठाए गए तो इससे बचा जा सकता है।”

इतना ही नहीं तीसरी लहर को लेकर सरकार भी चिंतित है लेकिन प्रोफेसर विजयराघवन ने यह भी कहा है कि – ‘अगर गाइडलाइंस को फॉलो करें तो शायद कुछ ही जगहों पर कोरोना की तीसरी लहर आएगी या फिर कहीं भी नहीं आएगी।’ साथ ही उनका कहना है कि – ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में हर जगह मार्गदर्शन कितना प्रभावी ढंग से लागू होता है।’