वैक्सीनशन स्कैम का शिकार हुए प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, पुलिस से किया संपर्क

Ayushi
Published on:

मुंबई में वैक्सीनेशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुए है। इसकी एक खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 356 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके किसी भी कर्मचारी को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। जिसके बाद इस पर रमेश तौरानी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

जानकारी के अनुसार, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 29 मई और 3 जून तक अपने स्टाफ के लिए एक वैक्सीन प्रोग्राम आयोजित किया था। यहां उनके स्टाफ के सभी मेंबर को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। लेकिन उनके किसी स्टाफ को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इसको लेकर उन्होंने बताया कि इस मामले पर जब हमारे स्टाफ के लोगों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि 12 जून तक हमें सर्टिफिकेट मिल जाएंगे, लेकिन आज तक किसी को नहीं मिला।

आगे उन्होंने बताया कि हमने 356 लोगों का वैक्सीनेशन करवाया है। जबकि1200 रुपये और जीएसटी के हिसाब से पैसे दिए हैं। हालांकि पैसों से ज्यादा हमें चिंता इस बात की है कि हमें सही कोविशिल्ड दवा दी गई है या कोई सेलाइन पानी? हमें बताया गया था कि वैक्सीन सर्टिफिकेट कोकिलाबेन अस्पताल से मिलेगा. ओशिवारा पुलिस ने इस प्रोडक्शन हाउस से संपर्क किया है। बाद में ये मामला वर्सोवा पुलिस को दे दिया गया और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।