निगम रिमूव्हल विभाग की कार्यवाही, रोड चौड़ीकरण में हटाए 41 से अधिक बाधक

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 15 मार्च 2021: निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा अंतिम चैराहे से भूतेश्वर महादेव तक 80 फीट रोड चैडीकरण निर्माण कार्य में 41 से अधिक बडे-छोटे तथा 5 से 20 फीट तक के बाधक हटाने की कार्यवाही की गई। रिमूव्हल विभाग द्वारा 5 जेसीबी व 3 पौकलेन मशीन व स्टाफ के माध्यम से अंतिम चैराहा से भूतेश्वर तक सडक चैडीकरण में बाधक निर्माणेा को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवनव अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ,अश्विन जनवदे, झोनल अधिकारी जीडी सुतार रिमूवल अधिकारी अश्विन कल्याण व अन्य उपस्थित थे।