इंदौर नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की सम्पन्न हुई कार्यवाही

Akanksha
Published on:

इंदौर 31 जुलाई, 2020
मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत आज इंदौर नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड़ स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर निगम श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश, मुख्य प्रशिक्षक आर.के. पाण्डे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।


इस दौरान इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के लिये आरक्षण की कार्रवाई की गई। नगर निगम क्षेत्र में 85 वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये है। इसी तरह नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिये वार्ड आरक्षित किये गये।