Orleans Masters सुपर 300 टूर्नामेंट के चैंपियन बने भारत के Priyanshu Rajawat

Share on:

भारत के प्रियांशु राजावत ने ओर्लेंस मास्टर्स सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा जीतकर अपनी विश्व रैंकिंग में 20 स्थानों का सुधार कर पहली बार 38 वीं रैंकिंग अर्जित की, राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ,समीर वर्मा और किरण जार्ज की विश्व रैंकिंग में भी सुधार हुआ लेकिन पी वी सिंधु फिर विश्व नंबर 9से 11 हो गई है,ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद भी एक स्थान पिछड़ कर 20वें स्थान पर आई, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में विश्व नंबर 6एवं एच एस प्रणोय पुरुष एकल में विश्व नंबर 9 पर बरकरार हैं, विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 11अप्रैल 2023को जारी विश्व रैंकिंग में मप्र धार के प्रियांशु राजावत विश्व नंबर 38 हो जाएंगे, यह मैंने 9अप्रैल को ही बता दिया था.

अब तक वे 58 स्थान पर थे, अब 30,786अंकों के साथ 38 वें स्थान पर हैं, इससे प्रियांशु राजावत को अब विश्व टूर की सुपर श्रेणी स्पर्धाओं में सीधे मुख्य चक्र में प्रवेश के अवसर बढ़ जाएंगे, इससे पहले प्रियांशु की सबसे बेहतर विश्व रैंकिंग 50वीं 27 दिसम्बर 2022 को थी,
इंदौर में जन्मे 21वर्षीय प्रियांशु राजावत इस स्मैश को बताया कि “ओर्लेंस मास्टर्स स्पर्धा शुरु होने पर उसको इस सफलता की कोई उम्मीद नहीं थी, मुझे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है, यही सोचकर खेल रहा था और मैंने खिताब हासिल कर अपनी श्रेष्ठता हासिल की,”प्रियांशु कहते हैं कि मैं इस खिताबी सफलता और विश्व रैंकिंग सुधार से बहुत ही खुश हूं, में अब और सफलता अर्जित करना चाहूंगा, मई अंत में मलेशिया मास्टर्स के लिए भी कड़ी मेहनत करुंगा, मुझे अभ्यास के लिए काफी समय मिलेगा.

Read More : कई राज्यों में ED की छापेमारी, 22 ठिकानों पर कर रही कार्रवाई

प्रियांशु राजावत से आगे विश्व रैंकिंग में अब भारतीय एच एस प्रणोय नवें, किदांबी श्रीकांत 23वें और लक्ष्य सेन 24वें स्थान पर ही हैं, श्रीकांत की रैंकिंग 21से 23 हो गई है, मिठुन मंजुनाथ और समीर वर्मा सात स्थानों का सुधार कर क्रमशः 47वें और 61 वें स्थान पर आए, किरण जार्ज ने तीन स्थान का सुधार कर 62वीं रैंकिंग पाई, बी साईंप्रणीत तीन स्थान पिछड़ कर 50वें स्थान पर गए, पुरुष एकल और महिला एकल, दोनों में टाप-100 में 12-12 भारतीय खिलाड़ी हैं, संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन ने दो स्थान सुधार कर 99वां स्थान पाया, पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु फिर टाप-10 से बाहर होकर नवें से 11वें स्थान पर आई, एक सप्ताह पहले ही वह एक सप्ताह 11वें स्थान पर आकर फिर नवें स्थान पर आ गई थी, साइना नेहवाल की 31वीं,आकर्षी कश्यप की 40वीं, मालविका बंसोड़ की 42वीं, अश्मिता चालिया कई48वईं, तान्या हेमंत की 61वीं और तस्नीम मीर की 62 वीं रैंकिंग हैं, अनुपमा उपाध्याय छह स्थानों का सुधार कर 99से 93 स्थान पर आई,मालविका बंसोड चार स्थान पिछड कर 38 से 42वें स्थान पर गई.

सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डीऔर चिराग शेट्टी की छठवीं विश्व रैंकिंग है जो इस समय विश्व रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं,ध्रुव कपिला और एम.आर.अर्जुन की पुरुष युगल में 27 वी एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला की 38 वीं रैंकिंग है, महिला युगल में ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद (20वीं)के बाद शिखा गौतम और अश्विनी भट की 40वीं रैंकिंग है, अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो 23 स्थानों का सुधार कर 115वीं एवं सिकी रेड्डी और आरती सारा सुनील 36 स्थानों का सुधार कर 152वीं रैंकिंग पर आई, मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो 29वें एवं रोहन कपूर और सिकी रेड्डी 49 वें स्थान पर हैं.

हरियाणा के बहादुरगढ से अभा रैंकिंग स्पर्धा

भारत के नए घरेलू सत्र 2023-24 की शुरुआत बहादुरगढ़ (हरियाणा)से हो रही है, योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 12 से 18 अप्रैल तक है, हरियाणा बैडमिंटन संगठन सचिव, स्पर्धा सचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि स्पर्धा में 1,721खिलाडियों की प्रविष्टियां आई हैं, पुरुष एकल में 944, महिला एकल में 376और पुरुष युगल में 296 प्रविष्टियां हैं,13अप्रैल से तीन दिन योग्यता चक्र के मुकाबले होंगे, पुरुष एकल में हर्षिल दानी को पहला और मप्र के अलाप मिश्रा को दूसरा क्रम दिया गया है, महिला एकल में राष्ट्रीय विजेता हरियाणा की ही अनुपमा उपाध्याय को पहला और गुजरात की अदिति राव को दूसरा क्रम हैं, श्रियांशी वलिशेट्टी को तीसरा,अश्मिता चालिया को चौथा, मानसी सिंह को पांचवां और हरियाणा की ईरा शर्मा को छठवां क्रम हैं.

Read More : हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को सस्पेंड करने के दिए आदेश, भोपाल से जबलपुर तक मचा हड़कंप

विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम फाइनल्स स्पर्धा के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए संभावित चयन दौर के लिए खिलाड़ियों को के चुने जाने से भी इस स्पर्धा का महत्व बढ़ गया है, भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने बताया कि सुदिरमन कप के लिए भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन विश्व रैंकिंग और इस स्पर्धा के आधार पर होगा, बहादुरगढ स्पर्धा के बाद भारतीय टीम चयन समिति की बैठक होगी, संजय मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के बी ए आई कैलेंडर को भी जल्दी ही अंतिम रुप दिया जाएंगा, योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर (19वर्ष आयु)रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा गुवाहाटी असम में 14 से 17 भी तक होगी जो चार लाख इनामी राशि की हैं.
* धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “