मायावती के ‘BJP को भी देंगे वोट’ बयान पर भड़कीं प्रियंका, कहा- इसके बाद भी कुछ बाकी है ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच सियासी खींचतान जारी है. यूपी में राज्यसभा चुनाव से पहले सपा पर बीएसपी नेताओं को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में सपा-बसपा के बीच इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मायावती का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”इसके बाद भी कुछ बाकी है”?

बसपा सुप्रीमो मायावती समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में कह रही है कि, और इसके लिए चाहे पार्टी के विधायकों को और इनके (सपा) उम्मीदवार को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए.

बसपा से बगावत करने वाले सातों विधायक निलंबित…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी से बगावत करने वाले सभी सातों विधायकों को निलंबित भी कर दिया है. इन 7 विधायकों में असलम राइनी (भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़) का नाम शामिल है.

बता दें कि मायावती ने इस संबंध में गुरुवार को कहा कि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA के ख़िलाफ़ सपा से हाथ मिलाना हमारी भूल थी. मायावती ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से सपा हमसे किनारा करने लगी थी. लकिन अब उसका असली चहेरा उजागर हो चुका है. बसपा के विधायकों को तोड़ने में कामयाब हुई सपा से बसपा सुप्रीमो बेहद नाराज है. उन्होंने इसके चलते समाजवादी पार्टी पर एकाएक तीखे वार किए हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंध के बाद से ही सपा प्रमुख की मंशा साफ़ नजर आने लगी थी. वहीं दूसरी ओर सपा-बसपा के बीच जारी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मायावती पर तंज कसा है.