हाथरस : हाथरस की बिटिया के परिवार को ढांढस बंधाने केलिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली से हाथरस की ओर कूच किया. हालांकि भाई-बहन की जोड़ी को इसमें सफ़लता नहीं मिल सकी. ग्रेटर नोएडा के समीप ही दोनों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इस दौरान राहुल गांधी की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. जहां राहुल गांधी जमीन पर भी गिर पड़ें और उन पर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. इस घटना के बाद प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
बता दें कि हाथरस में 19 वर्षीय बिटिया के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कथित रूप से 14 सितंबर को 4 दरिंदों ने हाथरस की बिटिया के साथ दुष्कर्म किया था और उसकी जान लेने का भी प्रयास किया गया था. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया था.