मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत में सड़क हादसा, 6 की मौत
कुलभूषण यादव पर आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई
भाजपा को झटका, सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का दामन
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद और आतंकी कामरान ढेर
वीर शहीद अमर रहे की गूंज के साथ मेजर चित्रेश की निकली अंतिम यात्रा
पुलवामा से फिर बुरी खबर, मुठभेड़ में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद
प्रियंका की वजह से दुबई के मशहूर भारतीय शैफ अतुल कोचर को नौकरी से निकाला गया
Posted on: 15 Jun 2018 06:20 by Mohit Devkar
प्रियंका चोपड़ा के शो ‘क्वांटिको’ के एक एपिसोड की वजह से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी वजह से भारत में प्रियंका के ट्रोल होने के बाद अब दुबई के एक 5 स्टार होटल में बतौर शेफ काम कर रहे एक भारतीय की नौकरी चली गई है.
दरअसल, क्वांटिको के एक एपिसोड में कुछ हिंदुओं को आतंकी बताते हुए बम ब्लॉस्ट की साजिश रचते दिखाया गया था. इसके बाद इंडियन यूजर्स ने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पब्लिकली माफी मांगनी पड़ी थी.
via
हालांकि, विवाद यहीं नहीं थमा. क्वांटिको के इस एपिसोड को देखकर दुबई में रहने वाले भारतीय शेफ अतुल कोचर ने ट्विट करते हुए लिखा था कि, “आपने उन हिंदुओं की भावनाओं की कद्र नहीं की, जो पिछले 2 हजार सालों से इस्लाम द्वारा आतंकित किए जा रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.”
कोचर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए. कुछ ने जहां उन्हें इतिहास का हवाला दिया तो कुछ उन्हें इस्लामोफोबिक भी बताने लगे. हालांकि विवाद बढ़ता देख बाद में अतुल ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया था.
कोचर ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए लिखा- मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने उस दिन बिना कुछ सोचे-समझे ट्वीट किया था. मैं ये भी जानता हूं कि इस्लाम की स्थापना 1400 साल पहले हुई थी और मैं इस्लामोफोबिक नहीं हूं. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरे ट्वीट की वजह से ठेस पहुंची है. बावजूद इसके मेरियट ने कोचर को बर्खास्त कर दिया।होटल के जनरल मैनेजर बिल कैफेर ने कहा कि अतुल कोचर के कमेंट्स के बाद हम उनसे अपने सारे एग्रीमेंट खत्म कर रहे हैं.