नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, आनंद शर्मा, बीएस हुड्डा, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. शनिवार शाम को यह बैठक 10 जनपथ पर हुई.
बैठक के समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, बैठक में कांग्रेस पार्टी के भविष्य पर चर्चा हुई है. साथ ही वर्तमान स्थिति और इसे मजबूत करने के तरीकों पर भी बातचीत हुई है.
राहुल की ताजपोशी तय…
बता दें कि यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने पार्टी में जारी अंतर्कलह को देखते हुए बुलाई थी. इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर भी चर्चा की जानकारी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि, कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. सभी इस बात पर एक मत दिखे कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर से राहुल गांधी को लेनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यह फैसला पार्टी चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए.