कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ़, जन्माष्टमी पर गृहमंत्री ने की घोषणा

Mohit
Published on:

भोपाल: आज यानी सोमवार को भोपाल में जन्माष्टमी त्योहार को लेकर सेंट्रल जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहुंचे. कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा माफ करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका लाभ गंभीर मामले के कैदियों को नहीं मिलेगा.

कार्यक्रम की शुरुआत में महिला कैदियों के बच्चों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में कैदियों ने संगीतमय प्रस्तुति भी दी. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि से जेल में वाटर कूलर लगाए जाएंगे. साथ ही, उन्होंने गृहमंत्री से कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष कैदियों को स्वादिष्ट भोजन और उपवास रखने वाले कैदियों को फलाहार उपलब्ध कराने और जेल की बंद कैंटीन को शुरू कराने की मांग की.

गृहमंत्री ने भोपाल सांसद की दोनों मांगों को मानने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कैंटीन चिन्हित सामान के साथ आज से ही शुरू हो जाएगी. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सजायाफ्ता कैदियों को 30 दिन की सजा सरकार माफ करेगी. गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि इसका फायदा दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के कैदियों को नहीं मिलेगा. उन्होंने कोविड के समय पैरोल पर छोड़े गए कैदियों के संबंध में कहा कि 5 हजार कैदियों को पैरोल दी थी, जो अभी यथावत रहेगी. साथ ही मंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 हजार कैदियों की जमानत का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा है.