इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा औदयोगीकरण को बढावा देने के अनुक्रम में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग भोपाल मनीष सिंह एवं प्रबंध संचालक एमपीआयडीसी भोपाल नवनीत मोहन कोठारी द्वारा पी. एम. मित्रा पार्क योजना अंतर्गत निर्मित किए जा रहे टेक्सटाईल्स पार्क का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विभागीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर विकास कार्य के लिए तैयार की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि धार जिले स्थित भैंसोला गांव में 1563 एकड़ पर निर्मित किए जा रहे टेक्सटाईल्स पार्क मे हजारों करोड़ रूपये के निवेश सहित रोजागार के नवीन अवसर भी बडी संख्या में सृजित होंगें। म.प्र औद्योगिक डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने विभिन्न इकाइयों से निरंतर संपर्क किए जा रहे है। मनीष सिंह तथा नवीन मोहन कोठारी द्वारा छायन स्थित न्यूजील फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाने वाली नवीन औद्योगिक इकाई का निरीक्षण भी किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा विगत 10 फरवरी 2023 को जील रेनवेयर के लिए ग्राम छायन ब्लाक बदनावर जिला धार में भूमि पूजन किया गया था। इसके पश्चात त्वरित रूप से अपनी विस्तार योजना के तहत कंपनी द्वारा कार्य किया प्रारंभ कर सितंबर 2023 में 2000 से अधिक स्थानीय महिला, बीपीएल महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य कंपनी द्वारा रखा गया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए न्यूनतम समय में एक संपूर्ण सुविधा युक्त एवं आधुनिकतम ट्रेनिंग सेंटर ज़ील फैशन वेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर किया किया गया। गारमेंट क्षेत्र से संबंधित समस्त बारीकियों को सिखाया जा रहा है।
एमपीआईडीसी के प्रबंध निदेशक नवनीत कोठारी एवं प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवलोकन किया गया। इस दौरान न्यू जिल फैशन वियर के प्रबंध निदेशक एवं प्रमुख उद्योगपति दीनबंधु त्रिवेदी जील रेनवेयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे एवं प्रशिक्षणार्थियों से भी रूबरू उन्होंने कहा कि बहुत प्रसन्नता हो रही है कि जहां पर कुछ भी नहीं था वहां पर आज एक बहुत बड़ी कंपनी स्थापित होने जा रही है और हमें हमारे सपने जैसे पूरे हो रहे हो वैसा अनुभव हो रहा है समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने इसके लिए सरकार एवं जील रेनवेयर का धन्यवाद कहा।
ज़ील रेन वियर द्वारा क्षेत्र में 250 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं कुल 17 हेक्टेयर भूमि पर कंपनी स्थापित होने जा रही है। इस कंपनी के पूर्ण रूप से स्थापित हो जाने पर 12000 स्थानीय व्यक्तियों के लिए रोजगार के द्वार खुल जाएंगे । प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक द्वारा इसी क्षेत्र में निर्माणाधीन एक अन्य औदयोगिक क्षेत्र तिलगारा का भी निरीक्षण किया गया। एप्रोच मार्ग एवं योजना क्षेत्र में आने वाले अन्य निजी भू.स्वामीयों के भूमि अर्जन की कार्यवाही हेतु एमपीआयडीसी के अधिकारियों को योजनातांर्गत का विकास कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एमपीआयडीसी द्वारा तिलगारा क्षेत्र में लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को भूखण्ड उपलब्ध कराया जाना है। योजना का विकास प्राथमिकता के आधार पर एमपीआयडीसी द्वारा किया जा रहा है। उक्त अधिकारियों से चर्चा के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक महिला सीमा सिंदल ने बताया कि वह प्रशिक्षण स्थल से लगभग 45 किलो मीटर दूर रह रही है। इस प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में पता चला तो मुझे प्रशिक्षण लेने की इच्छा हुई। परिवार वाले तैयार नहीं थे। मैने जिद कर के प्रशिक्षण लेना प्रारंभ किया। मुझे प्रशिक्षण स्थल तक मेरे पति लाने ले जाने का कार्य करते है। प्रशिक्षण के उपरांत मैरे जीवन में बदलाव आयेगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाउंगी। रोजगार का साधन भी अच्छा मिल जायेगा।