इंदौर लोकायुक्त के ट्रैप में फंसी प्रधान आरक्षक, ले रही थी रिश्वत

Share on:

इंदौर: पुलिस थाना परदेसीपूरा में आरक्षक अनीता सिंह के द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। दरअसल आवेदिका के बताए अनुसार आपसी पारिवारिक विवाद के कारण विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इस दौरान जमानत करवाने के एवज में आरोपीया प्रधान आरक्षक अनीता सिंह ने 5000/- रुपए रिश्वत की मांग की। आवेदिका के द्वारा लोकायुक्त को इस पूरे मामले में सूचित किया गया। जिसपर लोकायुक्त ने कार्यवाही की।

दरअसल पारिवारिक विवाद के चलते 17-8-2022 को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई थी। इस दौरान जमानत करवाने के नाम पर 5000/- रुपए रिश्वत की मांग आरोपिया प्रधान आरक्षक अनीता सिंह के द्वारा की गई। आवेदिका के द्वारा एवं पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई। जब आवेदक के द्वारा शिकायत सत्यापित हुई तो आरोपिया द्वारा 3500/- की मांग की गईं और बातचीत के दौरान आरोपिया आरक्षक अनीता सिंह ने 1500/- रुपए ले लिए थे।

Must Read- 500 रुपए की रिश्वत कर्मचारी को पड़ी भारी, लोकायुक्त की कार्यवाही में धराया आरोपी

इस दौरान ट्रैप टीम गठित की गई और आरोपिया प्रधान आरक्षक अनीता सिंह को थाने पर ही 2000/- रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। जिसके बाद आरोपिया प्रधान आरक्षक के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।