प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर है। जहां वे जबलपुर में आदिवासियों को साधने की कोशिश कर रहे है। इसी के चलते सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कई बड़े सवाल कांग्रेस पर उठाये। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जबलपुर तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि – मैं आज जबलपुर का एक नया ही रूप देख रहा हूँ। देख रहा हूँ जबलपुर में जो मंगल है उमंग सा है। ये क्यों? ये उत्साह दिखाता है की महाकौशल के मन में क्या है? इसी उत्साह के बीच, आज पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्म जयंती मना रहा है ये बनने के बाद हिंदुस्तान की हर माता को, हर नौजवान को इस धरती पर आने का मन कर जाएगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा की – ‘हमारे नौजवान बेटे बेटियों को मैं ज़रा पुरानी कुछ बातें याद कराना चाहता हूँ। 2014 की पहले की बात याद कराना चाहता हूँ। जो आज 20, 22 साल के है ना? उनको तो शायद पता ही नहीं होगा क्योंकि उस समय वो 8, 10, 12 साल के होंगे। उनको पता ही नहीं होगा की मोदी आने से पहले क्या हाल था तब आये दिन कांग्रेस सरकार के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले हेडलाइन बनाकर जो पैसा गरीब पर खर्च होना था वो पैसा कांग्रेस के नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था। मैं तो इन नौजवानों को कहूंगा। वो तो ऑनलाइन वाली पीड़ी है ज़रा गूगल पे जाके सर्च करेंगे 2013 -14 के अखबार उठाके ज़रा हेड्लाइन पढ़ लीजिए क्या हालत थी।
आदिवासी समाज को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी
आदिवासी समाज को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की- ‘देश में हमारे आदिवासी समाज की भूमिका बहुत बड़ी रही। मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूँ। लंबे समय तक जो सत्ता में रहे। उन्होंने आदिवासी समाज के योगदान को राष्ट्रीय पहचान क्यों नहीं दी? जिसके लिए देश को भाजपा का ही इंतजार क्यों करना पड़ा? हमारे जो युवा आदिवासी जब वो पैदा भी नहीं हुए थे, उन्हें जरूर जानना चाहिए। उनके पैदा होने से भी पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जनजातीय समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट दिया। बीते नौ वर्षों में बजट को कई गुना बढ़ाने का काम ये मोदी की सरकार ने किया। साथ ही देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी भाजपा को मिला।’